Posts

Nasha Mukti Kendra Bhopal

  नशा करने से मानव शरीर का लगभग हरेक अंग प्रभावित होता है, यही नहीं बल्कि मानसिकता, विचार और सोच पर भी नशे का दुष्प्रभाव देखने को मिलता है। हालाँकि ये भी निर्भर करता है की इंसान किस किस चीज का नशा करता है? कितने वक़्त से नशा करता है? नशा करने की बारम्बारता कैसी रही है? किस उम्र से नशे का शिकार हुआ? या क्यों ही नशा करता है? इस प्रकार हमें कई पहलुओं को समझना होगा ताकि दुष्प्रभाव का आंकलन करने में आसानी हो। सामान्यतया जो देखा गया है वो है शराब, सिगरेट, गुटका, तम्बाकू, अफीम, ड्रग्स, सिलोचन, नींद की दवा, दर्द निवारक दवा, जुए का नशा, TV देखने की लत, इंटरनेट और सोशल मीडिया की लत या इस तरह के अनगिनत और फ़िज़ूल की चीजें जो की एक स्वस्थ इंसान का समय, पैसे, ऊर्जा और मानसिकता के लिए हर हल में हानिकारक सिद्ध हुआ है। Nasha Mukti  Kendra Bhopal सबसे पहले तो जो इंसान नशे का आदि हो चूका है उसकी मानसिकता प्रभावित होती है। उसके आक्रामकता, गुस्सा, चिड़चिड़ापन, हमेशा हड़बड़ में रहना, बातें और चीजें छुपाना, अकेले रहने की आदत, चिंताग्रस्त, असामान्य भावुकता या क्रोध जैसी आदतें पनपने लगती है और ये दिनों दिन बढ़ता जाता